नमस्कार दोस्तों मनोरंजन विथ हिंदी मैं आपका स्वागत है हम सभी जानते हैं की शरीर की सबसे ज्यादा खूबसूरती चेहरे पर टिकी होती है जिसे साफ और सुंदर बनाए रखने के लिए इसे रोजाना धोना भी जरूरी रहता है। भारत में मुंह धोने के लिए सबसे ज्यादा फेस वॉश और साबुन का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं की दोनों में से सबसे सुरक्षित और फायदेमंद कौन सा प्रोडक्ट है इस लिए आज आपको इस ब्लॉग में इसी बारे में बताएंगे दरअसल चेहरे के लिए साबुन या फेस वॉश में से बेहतर खोजने के लिए आपको इन दोनों का स्किन पर असर जानना जरूरी है तो सबसे पहले जान लेते हैं की चेहरे पर साबुन लगाने का क्या असर होता है कई सारी जानकारी को इकट्ठा करने के बाद हम आपको इसके बारे में बताएंगे दरअसल स्किन का pH लेवल 5 के आसपास होता है लेकिन एक आम साबुन का pH लेवल 9 से 10 के बीच होता है जो की केमिकल द्वारा बेहतर सफाई देने के लिए किया जाता है आपको बता दें की 7 से ज्यादा pH लेवल अल्कलाइन कहलाता है और एसिडिक नहीं होता जिसकी वजह से साबुन गंदगी के साथ स्किन का मॉइश्चर भी कर लेटा है और स्किन का pH लेवल आठ तक ले जाता है जो की एक अनहेल्दी स्किन का संकेत है वही साबुन खुला रहता है जिसकी वजह से उसे पर बैक्टीरिया और गंदगी हमने का खतरा भी ज्यादा होता है जो की त्वचा को और नुकसान पहुंचा सकता है इसके अलावा आपको बताते हैं की चेहरे पर फेस वॉश लगाने का क्या असर होता है मुंह धोने के लिए फेस वॉश में हल्के केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है जो की स्किन का मॉइश्चर साबुन के मुकाबला बचाने में मदद करते हैं वही साबुन के मुकाबला चेहरे के स्किन टाइप और स्किन प्रॉब्लम्स के मुताबिक फेस वॉश के ऑप्शन ज्यादा मौजूद होते हैं वहीं हर बार इस्तेमाल करने पर फेस वॉश का कंटेंट साफ मिलता है अब बात आती है की चेहरे के लिए साबुन और फेस वॉश में से क्या बेहतर है तो आपको बता दें की चेहरे पर साबुन और फेस वॉश इस्तेमाल करने का असर जानने के बाद कहा जा सकता है की साबुन के मुकाबला फेस वॉश फेस स्किन के लिए बेहतर है क्योंकि स्किन की संवेदनशीलता यानी की सेंसिटिविटी और नामी को बरकरार रखता है वही अगर आप साबुन का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो चेहरे के लिए बने ही साबुन लगे या हर्बल मेडिकेटेड सोप का इस्तेमाल हो शेयर करें
0 टिप्पणियाँ