शुभन गिल अमेरिका से वापस आ रहे हैं लीग स्टेज खत्म होने के बाद टीम इंडिया वेस्ट इंडीज के लिए निकलेगी।
जबकि गिल और आवेश खान वापस भारत आएंगे कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि गिल को अनुशासन हीनता के चलते वापस भेजा जा रहा है कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि गिल ने रोहित शर्मा के साथ बीतमीजी की है कि गिल पहले रोहित को फॉलो करते थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट गिल से नाराज है। गिल टीम के साथ मौजूद नहीं रहते थे। इंडिया की स्क्वाड का हिस्सा होने के बावजूद वो कैंप के साथ ट्रेवल नहीं करते थे साथ ही वो अमेरिका में साइड बिजनेस प्रोजेक्ट्स में भी बिजी थे वो इंडिया पाकिस्तान मैच के दौरान भी मैदान तक नहीं आए थे।
पूरी टीम उस मैच के दौरान मैदान में थी लेकिन गिल कहीं नहीं दिखे भारत आखिरी मैच में 15 जून शनिवार को कनाडा का सामना करने वाला था लेकिन बारिश के चलते ये मैच धुल गया अब भारतीय टीम वेस्ट इंडीज के लिए निकल जाएगी जबकि गिल घर वापस आएंगे।
0 टिप्पणियाँ