Ticker

6/recent/ticker-posts

सलमान खान की अगली मूवी सिकंदर ताबड़तोड़ एक्शन सस्पेंस थ्रिलर फिल्म।

 

         सलमान खान और एयर मुरगा दास की फिल्म सिकंदर को लेकर बड़ा अपडेट आया है। पहले बताया जा रहा था कि फिल्म की शूटिंग 18 जून से शुरू होगी हालांकि अब मेकर्स ने खुद यह खबर कंफर्म कर दी है प्रोडक्शन कंपनी नाडिया ग्रैंडसन ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल के जरिए यह बताया कि सबसे बड़े एयर सीक्वेंस के साथ सिकंदर की शूटिंग शुरू होने वाली है।यानी फिल्म के सबसे पहले सीन के लिए सलमान एक हवाई स्टंट करने वाले हैं। 

कहा जा रहा है कि अब तक इंडियन सिनेमा में इस तरह का सीक्वेंस देखने को नहीं मिला है सिकंदर सलमान खान के लिए एक जरूरी फिल्म है। 

पहली वजह तो यह कि उनकी फिल्म जो है बॉक्स ऑफिस पर बीते कुछ समय से कुछ खास कमाल नहीं कर सकी है '' किसी का भाई किसी की जान ''  बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 1110 करोड़ का कलेक्शन कर पाई थी फिर आई "टाइगर 3 " वाईआरएफ की इस फिल्म से सलमान को बड़ी उम्मीदें थी लेकिन फिल्म को ठीक-ठाक किस्म का रिस्पांस मिला 

इस वजह से सलमान ने फैसला लिया कि वह अब कुछ समय के लिए वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स के फिल्मों में कैमियो नहीं करेंगे वह खुद को फुल लेंथ रोल के लिए ही बचा कर रखेंगे टाइगर 3 के बाद सलमान ने ब्रेक लिया 

      गजनी और हॉलिडे जैसी फिल्में बना चुके एआर मुर गदास सिकंदर को डायरेक्ट करेंगे अब 18 जून से सिकंदर की शूटिंग शुरू होने वाली है एआर मुर्ग दस चाहते हैं कि पहले फिल्म के सभी बड़े सीक्वेंसेस को शूट कर लिया जाए जो कि एक्शन सीक्वेंसेस होंगे मिड डे में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म को मुंबई हैदराबाद और यूरोप में शूट किया जाएगा मेकर्स की कोशिश है कि फिल्म से जुड़े बड़े डिटेल्स को एकदम गुप्त रखा जाए बाकी बताया जा रहा है कि सिकंदर के लिए सलमान खान खुद ही एक्शन करेंगे एक्शन के लिए उन्होंने अपने वर्कआउट में भी बड़े बदलाव किए हैं 

बता दें कि में सलमान और रश्मिका मंदनना लीड रोल्स में नजर आएंगे बाहुबली में कट्टप्पा बने सत्यराज फिल्म के विलन होंगे यह फिल्म ईद 2025 पर सिनेमा घरों में रिलीज होगी क्या आपको इस फिल्म का भी सबी से इंतजार है अगर हां तो कमेंट करके जरूर बताइएगा 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ